गाजियाबाद की बेटी सोनाली जेटली , मिस 7 स्टेट्स का हिस्सा बनीl
गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी गोविंदपुरम के एक शिक्षित परिवार में जन्मी बचपन से ही कला के प्रति आकर्षित सोनाली जेटली का का चयन एमटीवी द्वारा प्रसारित होने जा रहे हैं कार्यक्रम मिस्टर एंड मिस एंड मिस 7 स्टेट्स में चयन हो गया हैl याद रहे 7 राज्यों से 200 के आसपास लड़के लड़कियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ऑडिशन में हिस्सा लिया था जिनमें से केवल 40 लड़के लड़कियां हैं कार्यक्रम मे हिस्सेदारी ले रही हैंl
एमटीवी में अपने चयन पर प्रतिक्रिया बात करते हुए सोनाली जेटली ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि मैं बचपन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ " alt="" aria-hidden="true" />
रियलिटी शो जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही हूंl इस कार्यक्रम में चयन के लिए परिवार की ओर से सहयोग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझे क्षेत्र में यहां तक पहुंचाने में मेरी माता पिता और स्वर्गीय दादा दादी का बहुत बड़ा हाथ है जिनके आशीर्वाद और सहयोग के दम पर मैं यहां तक समझ पाने में कामयाब हुई हूंl इसलिए मैं अcपनी मम्मी मनु जेटली और पिता श्री आशीष जेटली औरअपने स्वर्गीय दादा दादी को बहुत मिस करती हूं,प्यार करती हूं और मेरा प्रयास रहेगा कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतर इनका नाम रोशन करूंl
....... उल्लेखनीय है उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर रात 10:00 बजे से इस कार्यक्रम का शुभारंभ एमटीवी और एमटीवी बीट पर 1 घंटे तक प्रत्येक दिन देखा जा सकेगा देखाl गाजियाबाद जिले से गाजियाबाद जिले से एमटीवी द्वारा प्रसारित इस कार्यक्रम में सोनाली जेटली हिस्सा ले रही हैl
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment