1 दिसंबर को होगा गुर्जर सभा फरीदाबाद का चुनाव
हृदयेश सिंह
आगामी चुनाव को लेकर गुर्जर सभा हरियाणा(फरीदाबाद) की एक बैठक का आयोजन गुर्जर भवन सेक्टर-16 ए में किया गया। इस अवसर पर गुर्जर सभा हरियाणा(फरीदाबाद) के प्रशासक पूर्व जज एच.पी सिंह ने घोषणा की कि चुनाव कमेटी के रिर्टनिगं आफिसर संजीव चौधरी(बॉर एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान),गजराज नागर वाईस चेयरमेन कन्फेडरेशन रेजीेडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-15(एआरओ),जिले सिंह फागना(एआरओ), रणवीर सिंह चंदीला बडौली(एआरओ), कैलाश चंदीला बडौली(एआरओ), वेदपाल भड़ाना पूर्व सरपंच पाखल(एआरओ),हरिचन्द पूर्व सरपंच मुजैड़ी(आब्जरवर), बुद्व सिंह नागर पूर्व सरपंच नचौली(आब्जरवर) की देखरेख में गुर्जर सभा हरियाणा(फरीदाबाद) की नई कार्यकारिणी का चुनाव 1 दिसंबर को होगा। नांमाकन की प्रक्रिया 15 व 16 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गुर्जर भवन सेक्टर-16 ए में होगी। नामांकन पत्रों की लिस्ट 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे लगेगी। नामांकन वापिसी 21 नवंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच 22 नवंबर को और उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट 24 नवंबर को दोपहर 12 बजे प्रर्दर्शित किया। 1 दिसंबर को चुनाव के बाद वाटो की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएगें।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment