Skip to main content

शिरडी साई बाबा टेंपल सोसाइटी में 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न

शिरडी साई बाबा टेंपल सोसाइटी में 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न



हृदयेश सिंह


शिरडी साई बाबा टेंपल सोसाइटी फरीदाबाद में रविवार को 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी शहर के गणमान्य उद्योगपतियों व साईभक्तों का हार्दिक अभिनंदन संस्थान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुराग शर्मा, सांसद, झांसी ने इस अवसर पर वर-वधूओं को आर्शिवाद दिया और कहा कि डा. मोतीलाल गुप्ता के इस पुण्य कार्य में हमें भी अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी सक्षम हैं, उनको इस तरह के सेवा कार्यों में सहयोग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि राजेश नागर विधायक तिगांव विधानसभा क्षेत्र ने कार्यक्रम में पधारकर वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। राजेश नागर ने कहा कि साईधाम जो सेवा का कार्य कर रहा है, उसके लिए संस्थान की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। साईधाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों को सम्बोधित करते हुए कहा अगर आदमी की भावना समाजसेवा करने की है, तो उसे अर्थिक रूप से संपन्न होना जरूरी नहीं। तन और मन से भी स'ची सेवा की जा सकती है। देश में आज भी इतने गरीब रा'य हैं, जिनके पास तन ढकने के लिए कपड़ा भी नहीं है। प्रतिवर्ष सर्दियों में कितनें ही ब'चों और बुर्जुगों की मृत्य ठंड लगने से हो जाती है। उन्होंने बताया कि साईधाम ने इसी को लेकर एक मुहिम शुरू की हिै, जिसमें पुराने उपयोग करने लायक कपड़े धुलाई व प्रेसिंग के बाद बॉक्स पैकिंग कर ट्रकों के माध्यम से बुन्देलखण्ड, झारखण्ड, हिमाचल प्रदेश आदि में भेज गए हैं। अब तक साईधाम विभिन्न रा'यों में 7 ट्रक भेज चुका हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे रोहित रूंगटा ने बताया कि शिरडी साईबाबा टेंम्पल सोसाइटी के माध्यम से हम 2000 गरीब ब'चों को मुफ्त शिक्षा देते हैं, जिसमें नि:शुल्क युनिफार्म, किताबें, स्टेशनरी व दोपहर का भोजन भी यहीं पर करवाया जाता है। इसके अतिरिक्त साल में 4 बार साईधाम सामूहिक विवाह क रवाता है। अब तक साईधाम 1000 गरीब कन्याओं की शादी करा चुका है। ये सभी शादियाँ पूरी तरह नि:शुल्क करवाई जाती हैं और इनका सारा खर्चा साईधाम वहन करता है। नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी बसाने के लिए जरूरी सामान कन्यादान स्वरूप भेंट किया जाता है। जैसे- पंलग, गैस चूल्हा, बर्तन, कपड़े व साईकिल इत्यादि। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस मौके पर तिगांव विधाानसभा क्षेत्र से विधायक के भाई सुधीर नागर, विशिष्ठ अतिथि सीनियर वाइस चेयरमैन संदीप गुप्ता, अनिल चोपड़ा, धर्मवीर गुप्ता, धीरज जिंदल, पुनीता जिदंल, सरजीत दत्ता, जयश्री दत्ता, राजकुमार अग्रवाल, प्रेम नारायण अग्रवाल, राकेश दरोलिया, प्रवीण कुमार गुप्ता, रोहित रूंंगटा, मनीष अग्रवाल, मनोह रपुन्यानी, प्रिंसीपल बीनू शर्मा, नीरा गोयल, विजयराघवन, कौशल सिंघल, अनिल जैन, विजय जिंदल, डा. बिश्वारूप चौधरी, डा. एम.पी सिंह, रवि रत्रा, राजन रत्रा, प्रताप भानू सिंह, एस के माथूर, सुदेश मल्ला, किशोर शर्मा, पं. महावीर शास्त्री, विकास मल्होत्रा, मकेन्द्र गुप्ता, के ए पिल्ले मैनेजर, रेखा गुप्ता, आरपी गुप्ता, संदीप सिंघल, एस एस वर्मा, नीरजशर्मा, पी.के. गर्ग आदि अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढाई।


Comments

Popular posts from this blog

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया

थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य* *एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रतिदिन अपने घर गांव सीकरी से बाला सुंदरी देवी मंदिर चिलकाना दूरी करीब ढाई तीन किलोमीटर लाठी के सहारे पैदल चलकर जाते हैं सड़क पर पूरी रात हैवी ट्रैफिक चलता है। रात्रि में देखा गया की करन नागर उस बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ कर रहे हैं पास जाकर देखा तो उनके साथ कोई अनहोनी घटना ना घटे करन नागर ने पहले से ही बाजार से रिफ्लेक्ट खरीद कर गांव पटनी में इनके आने का इंतजार किया तो यह व्यक्ति समय करीब 2:30 बजे आते दिखाई दिए जिनको रोक कर इनकी सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाठी व पीछे जूतो पर रिफ्लेक्टर लगाये गये जिससे पीछे आते जाते वाहनों को दिखाई दे सके। इनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चिलकाना पुलिस का प्रयास*