सर्प दंश से ग्रामीण युवक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ! अन्तिम संस्तकर करने के बजाये परिजन दुबारा ज़िन्दा होने की आस में युवक का शव क्षेत्र के सपेरों के यहाँ लिये फिर रहे हैं ! दूसरी और चर्चा है कि किसान द्वारा कुछ माह पूर्व अपने खेत मे काले नाग की हत्या किये जाने से उत्तेजित नागिन ने अंकित को डसकर अपना प्रतिशोध लिया है ! थाना क्षेत्र के गांव छछरपुर निवासी अंकित पुत्र रामकुमार सैनी मज़दूरी का काम।करता था ! बीते बुधवार को सरधना थाना क्षेत्र के गाँव मंदावडी निवासी किसान शोकेन्द्र खेत में मज़दूरी कराने के लिये अंकित को अपने साथ ले गया था ! बुधवार को ही खेत मे छोल करते समय गन्ने की पूली के नीचे से निकले सांप ने अंकित को डस लिया था ! झाड़ फूंक के बाद तबियत में कुछ सुधार आने के बावजूद अंकित 25 वर्ष ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया ! अंकित की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ! परिजन अन्तिम संस्कार करने के बजाये अंकित के दुबारा ज़िन्दा होने की आस में शव को सपेरों की बस्ती में लेकर गये है ! दूसरी और चर्चा है कि कुछ माह पूर्व अपने खेत मे साँप का जोड़ा दिखाई पड़ने पर शोकेन्द्र ने एक साँप की लाठी से पीटकर हत्या कर दी थी ! जबकि दूसरा साँप बचकर गायब हो गया था ! इस घटना के बाद एक सांप के फुन फुनाते दिखाई देने से ग्रामीणों ने शोकेन्द्र के खेत की तरफ जाना बन्द कर दिया था ! सांप दिखाई देने से शोकेन्द्र को खेत मे काम कराने के लिये मज़दूरों के लाले पड़े हुए थे ! जिसके चलते शोकेन्द्र छछरपुर आकर अंकित को अपने साथ ले गया था ! दूसरी और मंदावडी गांव में चर्चित बॉलीवुड फिल्म नागिन का नाट्यरूपान्तर हक़ीक़त में दोहराये जाने की चर्चा से शोकेन्द्र को बुख़ार चढ़ने के साथ ही इसके परिजनों में हड़कम्प मचा हुआ है !
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment