जलालाबाद बना रहा है एकता भाईचारा,शांति का प्रतीक,कायम रहेगी यह ऐतिहासिक परम्परा-- वजाहत मियां
-----------------
जलालाबाद। शामली(ज़ीशान काज़मी।
नगर की सामाजिक संस्था,हक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के सचिव वजाहत मियां ने होली के शुभ अवसर पर देशवासियो को हार्दिक शुभकामनाये देते हुए बताया कि हमारा कस्बा ऐतिहासिक कस्बा है,यह कि एकता भाईचारा,प्रेमसोहर्द, अनूठी मिसाल अपने दामन में समेटे हुए है।जिस पर हम कस्बावासियो को गौरव है।उन्होंने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,,हमारा देश विभिन्न जातियों धर्मो से भरा गुलदस्ता है। यहाँ हर त्यौहार हर धर्म के लोग आपस मे मिलजुल कर मनाते है यही हमारे देश की पौराणिक संस्कृति है।इस संस्कृति को हम कस्बा वासी एवम क्षेत्र वासी बादस्तूर कायम किये हुए है। संस्था के अध्यक्ष मौलाना वाकिफ ,सचिव वजाहत मिया ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज मे भाईचारा,प्रेमसोहर्द एकता को बल देना है। बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, स्वास्थ्य,पर्यावरण,महिलाओ में शिक्षा के प्रति जागरूकता आदि विषयों पर समय समय पर गोष्ठिओ का आयोजन कराती रहती है।उन्होंने कहा कि,देश के किसी भी कोने पर पनपी हिंसा या अफ़वाह को कस्बा एवम क्षेत्र वासियो ने कभी भी बढ़ावा, बढ़ने नही दिया।तथा हमेशा प्रशासन को शांति एवं सौहार्द बरतने,कायम रखने में,भरपूर सहयोग किया ।यह सिलसिला आगे भी बरकरार रहेगा। एकता भाईचारा,आपसी प्रेम सौहार्द शान्ति का प्रतीक रहा है,यह कस्बे की ऐतिहासिक परम्परा हमेशा कायम रही है और रहेगी,।यह सरज़मीं ऋषि मुनियों,बुजुर्गो की सरजमीं रही है उनकी शिक्षाएं, संस्कार हम कस्बा एवम क्षेत्र वासियो के लिए मार्गदर्शन,प्रेरणास्रोत है जिसेआज भी कस्बा वासी पालन करने के लिए वचनबद्ध है।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment