जलालाबाद में वार्षिक जैन रथ यात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
..........................
एक मात्र जैन परिवार के परिश्रम से, विख्यात आस्था का केंद्र बना।
–--------------------
जलालाबाद/शामली(ज़ीशान काज़मी)
जैन तीर्थ 1008 पाश्रवनाथ अतिशय क्षेत्र में वार्षिक रथ महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।भव्य रथ यात्रा में हज़ारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने धार्मिक धुनों के साथ झुमे तो वही जगह जगह फूलो की वर्षा के साथ भव्य स्वागत हुआ यह दृश्य मन मोहक था,एकता भाईचारा आपसी प्रेमसोहर्द का भी संदेश दे रहा था।
जानकारी के अनुसार कस्बा का एक मात्र जैन परिवार तीर्थ 1008 भगवान पाश्रवनाथ अतिशय क्षेत्र प्रबंध समिति के मधुर भाषी, एवम परिश्रमी सुशील जैन जो अपने धार्मिक कर्तव्यो का निर्वाह लग्न परिश्रम से करते रहे है,ये उनके व्यक्तित्व का ही कमाल है कि आज जैन तीर्थ1008 अतिशय क्षेत्र देश भर में आस्था का केंद्र के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त किये हुए है,प्रयेक वर्ष श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ती ही जा रही है।प्रत्येक वर्ष की भांति अपने परम्परागत तरीके से जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र का वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।जिसमें हज़ारो श्रद्धालुओ ने धार्मिक लाभ उठाया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम धवजारोहन अनिल कुमार जैन ने किया।दीप प्रज्जवल भरतेश जैन द्वारा किया गया।सकल जैन समाज द्वारा संत मुनि ,श्री मुनि 1008 समर्पण सागर महाराज को शास्त्र भेंट किये गए।सभी धार्मिक आयोजन पंड़ित सनत कुमार जैन द्वारा सम्पन्न कराये गये।
रथ यात्रा महोत्सव में भव्य रथ को श्रद्धालु पैदल ही खींच कर ले जा रहे थे।शोभा यात्रा में धार्मिक एवम देश भक्ती का मधुर संदेश देते हुए ,भारत स्वच्छता अभियान,हिन्दू मुस्लिम एकता,बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, भगवानमहावीर का पशु पक्षी प्रेम, आदि संदेशो पर आधारित भव्य झांकियो के साथ, भजन मंडली धार्मिक गीतों पर श्रद्धालु झूमते गाते ,कस्बे के प्रमुख चौराहों से गुजरते हुए अतिक्षय क्षेत्र मंदिर परिसर में पहुंच कर श्री जी अभिषेक के साथ संपन्न हुआ।
रथ यात्रा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत कर प्रबन्ध समिति द्वारा भगवान पाश्रवनाथ की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग,एवम साफ सफाई व्यवस्था को लेकर अपने फ़र्ज़ को बखूबी अंजाम दिया गया।
कार्यक्रम को प्रमुख रूप से सफल बनाने में सुशील कुमार जैन, राकेश जैन, धनप्रकाश,प्रदीप जैन, सुभाष जेन, उमेश जैन, नरेंद्र जैन,सतेंद्र जैन, प्रदीप जैन,आदि का सहयोग रहा।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment