बिहार सरकार में पूर्वमंत्री रहे बच्चा यादव ने हनुमानगढ़ी में दर्शनकर महंत कल्याणदास से लिए आशीर्वाद
अयोध्या। बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके बाहुबली कद्दावर नेता बच्चा यादव शनिवार की देर शाम अयोध्या पहुंचे। यहां आकर पतित पावनी मां सरयू की आरती कर सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर व राम लला में बजरंगबली का दर्शन पूजन किये। इसके उपरांत पूर्व गद्दीनशीन महंत रहे रमेशदास जी महाराज के कृपापात्र शिष्य परमपूज्य सद्गुरु महंत कल्याणदास महराज से आशीर्वाद प्राप्त किए।
इस दौरान महंत कल्याणदास जी ने राजनेता बच्चा यादव को अंग वस्त्र व बजरंगबली का सचित्र भेंटकर उनको अपना आशीर्वाद प्रदान किए। परमार्थी गौ संतसेवी महंत कल्याणदास जी ने कहा कि बच्चा यादव बिहार के ख्याति लब्ध कद्दावर नेता है। यह जनप्रिय राजनेता है जिनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
बता दें कि बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके बच्चा यादव बिहार के बाहुबलियों में गिने जाते हैं। इनकी ख्यात बिहार प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में भी है। उनके नाम पर अब तक कई बड़ी फिल्मे बन चुकी है। अयोध्या आगमन पर अयोध्या के संत महंतों व अन्य ने उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किए। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी दर्शन के दौरान सुप्रसिद्ध रामायणी बृजेशदास जी महाराज ने उन्हें दर्शन पूजन कराएं। इस दौरान समाजसेवी हरेंद्र यादव ने भी उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किए।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment