"भारत की जनता अपने खेत, जेब, घर, बैंक खाता व मजदूरी को ही अपनी सम्पत्ति समझती है "✍️
"भारत की जनता यदि कुछ दान कर देती है, तो उस पर अपना अधिकार नहीं समझती है"❌
"जैसे -- टैक्स, दान व मतदान आदि"🔏
"जिसका फायदा वर्तमान सरकार के कुछ लोग उठा रहे है, जनता को भ्रमित कर, जनता के अधिकार छीनकर"🔕
"भारत की 95% जनता टैक्स देती है, जिस टैक्स से भारत की संसद विधानसभाएं एवम न्याय पालिका, सुरक्षा चिकित्सा शिक्षा संस्थाएं सहित अनेक संस्थाएं चलती है, भारत की सरकारी संपत्ति की बढ़ोतरी इसी टैक्स से होती है, यहां तक की सरकार उद्योगपतियों को ऋण व छूट इसी टैक्स से देती है, कुल मिलाकर जनता की संपत्ति को ही सरकार निजीहाथों में दे रही है, लेकिन जनता इस संपत्ति को अपना समझती ही नहीं, इस लिए जनता इस संपत्ति के लिए लड़ाई ही नहीं लड़ रही है। आप सोचे और समझे और अपनी राय दे"✍️🙏
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment