जलालाबाद की पूर्व चेयर पर्सन खान रमा अशरफ के जन्म दिन पर उनके प्रशंसकों ने दी मुबारकबाद।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिशान काजमी,जलालाबाद,शामली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा जलालाबाद नगर पंचायत समिति की पूर्व अध्यक्ष खान रमा अशरफ के जन्म दिन पर उनके प्रशंसकों,शुभ चिंतकों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए,लंबी उम्र की कामना की।
जलालाबाद की पूर्व चेयर पर्सन खान रमा अशरफ किला परिवार की शिक्षित एवम महिला जगत की वो मिसाल है जो महिला वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत है।खान रमा अशरफ मिलनसार, मृदु भाषी,परिश्रमी,अपने कार्यों के प्रति सचेत रहने वाली शिक्षित महिला है।कस्बे की प्रथम नागरिक होने का गौरव प्राप्त है अर्थात नगर पंचायत अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुकी है।अपने कार्यकाल में कस्बे के विकास एवम जनहित सेवाओं में जो उनका योगदान रहा है वह हमेशा याद किया जाता रहा है।
एकता भाईचारा प्रेम सौहार्द, की प्रतीक रही है,गरीबों बेसहारो,यातिमो, की दिल खोलकर मदद करने वाली महिलाओं में शामिल रही है।आज इस अज़ीम शख्सियत के जन्म दिन पर,उनके घर परिवार, प्रशंसकों,शुभ चिंतकों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर दिल की गहराइयों से उनकी लंबी उम्र,रोशन मुस्तकबिल की दुआओं के साथ,मुबारकबाद पेश की है।खुशी के इस मौके पर उनके निवास स्थान,किला परिसर में खुशी का माहौल,सभी वर्ग धर्म संप्रदाय के लोगो की भीड़,खुशी में भागीदारी के साथ,उन्हे मुबारकबाद देते हुए,एकता, भाई चारा प्रेम, सौहार्द,मिलन, विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलो की भांति,खुशुबू, एकता सूत्र भाईचारे का जो संदेश दे रही, प्रेरणा स्रोत के साथ साथ,हर एक का मन मोह रहा है ,,,, आखिर अब ,,,, गुजरे वक्त के साथ,,, रमा आपा,, के नाम से मकबुलियत हासिल करने के साथ,, प्रशंसकों के बीच से,,,,यही आवाज़ आई,,, जन्म दिन, मुबारक,,,, रमा आपा,,,,ये बेमिसाल मंजर,हम कभी नही भूलेंगे,,।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment