एनसीसी शिविर का हुआ समापन, अपने गंतव्य को लौटे छात्र-छात्राएं
हमें समाज और राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए: कर्नल अजय कुमार सिन्हा
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। नगर के डीएन इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हो गया। 36 यूपी बटालियन के तत्वाधान में चले प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेटों को शारीरिक शिक्षा, हथियारों की जानकारी, सामाजिक सेवा, सेना के कर्तव्य और उनका पालन, देश सेवा जैसे विभिन्न मामलों की जानकारी दी गई। कैप्टन डॉ मुनाजिर हुसैन सिद्दीकी ने बताया कि शिविर में छात्राओं का समाज और राष्ट्र सेवा के प्रति अच्छा प्रदर्शन रहा। समापन समारोह में विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार गोयल एवं प्रधानाचार्य श्याम सुंदर गुप्ता ने कमांडिंग आफिसर कर्नल अजय कुमार सिन्हा को शॉल उड़ाकर एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय कुमार सिन्हा ने शिविर की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें समाज और राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। शिविर समापन के अवसर पर कैप्टन डॉ मनाज़िर हुसैन सिद्दीकी लेफ्टिनेट, छाया चौधरी, सूबेदार मेजर नारायण थापा, सूबेदार हरप्रीत सिंह, सूबेदार शमशेर सिंह, सूबेदार तरसेम सिंह, नायब सूबेदार, कोजराज सिंह भाटी, हवलदार गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment