सपा की साइकिल रैली का बुढाना में हुआ समापन
मीरापुर और बुढाना में हजारों लोग यात्रा में हुए शामिल
*मुज़फ्फरनगर।* सपा की साईकिल रैली का बुढाना में समापन हो गया। साईकिल रैली के बुधवार को बुढाना कस्बे में समापन के मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी उपस्थित रहे। मंगलवार को मीरापुर विधानसभा में साईकिल रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया था, बुढाना में भी बड़ी संख्या में लोगो ने साईकिल चलाई। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने यात्रा का समापन कराया और लोगो को संबोधित किया।
आपको बता दे कि साईकिल रैली के संयोजक सपा राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रोहन त्यागी व सह संयोजक, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी हारून, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, छात्रसभा जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी द्वारा यात्रा का नेतृत्व किया जा रहा हैं।
साइकिल यात्रा पुरकाजी विधानसभा के खादर के कई गांवों में गली गली घूमी। इस दौरान सपा नेताओं ने जगह जगह रुक कर लोगो को सपा की नीतियों को भी गिनाया। सपा पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया।
सपा सरकार के दौरान अखिलेश यादव के विकास लोगो को गिनाए गए। उत्तम प्रदेश बनाने के लक्ष्य को पूरा करने हेतु लोगो से सपा को मजबूत करने की अपील की गई। इस दौरान सैकड़ो साइकिल सड़को पर चली।
गौरतलब है कि 20 सितम्बर से शुरु हुई इस साइकिल यात्रा का मकसद 2022 के चुनाव के मद्देनजर लोगो को जागररुक करना है। गांव देहात, कस्बो शहरों में साइकिल चलाकर लोगो को सपा सरकार की उपलब्धियों को याद दिलाने का प्रयास हैं, इसलिए सिर्फ 22 लोगो द्वारा साइकिल चलायें जाने का मिशन हैं, 22 लोगो से हुई इस यात्रा की शुरुआत प्रतिदिन संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। बुधवार को भारी संख्या में साईकिल बुढाना विधानसभा की सड़कों पर दिखी। लगातार रैली में लोगो की तादाद बढ़ रही हैं। हर दिन साइकिलों की संख्या बढ़ी हुई नजर आती हैं।
सपा नेता गौरव जैन भी सपा की साइकिल रैली में पहुंचे।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment