विवाहित महिला ने नंदोई पर लगाया मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
स्याना क्षेत्र के गांव घंसुरपुर का रहने वाला है आरोपी नंदोई, महिला ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज करवाई रिपोर्ट
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहित महिला ने अपने नंदोई पर मारपीट करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर गुहार करते हुए कहा "सहाब... नंदोई शराब के नशे में घर में घुस आया और शरीर पर जगह-जगह काटा! छूटकर भागी तो खींचकर कमरे में ले गया, पलंग पर गिराकर बाहों में दांत गाड़ दिए। शोर सुनकर मोहल्ले वालों एकत्र हुए तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।" एसएसपी ने महिला की गुहार के बाद प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दे दिए। गांव खुशहालपुर निवासी विवाहित महिला ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पति 8 वर्ष पूर्व एक्सीडेंट एक्सीडेंट होने से कम दिमाग हो गया है। जिसके बाद जब भी उसका नंदोई रोबिन उर्फ़ काले नीले घर आता तो हाथ पकड़कर कोली भर लेता। जिसकी शिकायत उसने कई बार अपने सास से की। 9 अक्टूबर को दोपहर के समय रोबिन उर्फ़ नीले शराब पीकर घर में घुस आया और बुरी नियत से उसके शरीर पर काटा और छेड़छाड़ की। विरोध पर मारपीट कर धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रोबिन उर्फ़ नीले पुत्र लखपत निवासी गांव घंसूरपुर स्याना जनपद बुलन्दशहर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment