ब्लाक में रालोद का धरना आज 5वें दिन भी रहा जारी
बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। आज बुधवार के दिन बुढ़ाना ब्लाक परिसर में रालोद के कार्यकर्ताओं का धरना 5वें दिन भी जारी रहा। आज के धरने को संबोधित करते हुए रालोद के वरिष्ठ नेता बालकिशोर त्यागी ने कहा कि 18 दिसंबर को बीडीओ कपिल कुमार की भ्रष्ट निति के चलते ब्लाक में होने वाली तालाबंदी में हजारों लोग भाग लेंगे और ब्लाक के बाहर धरना देंगे। इस दिन राष्ट्रीय लोकदल के किसी भी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने की प्रबल संभावना है। इस तालाबंदी को सफल बनाने के लिए गांव के लोगों से संपर्क संवाद किया जा रहा है। पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक ने कहा कि विकास कार्यों के ना होने से बुढ़ाना ब्लाक के लाखों ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीडीओ की हठधर्मिता के चलते सभी गांवों के विकास कार्य एकदम ठप्प पड़े हैं। बीडीओ भाजपा के जनप्रतिनिधियों के इशारे पर काम कर रहे हैं और वो ये नहीं चाहते कि रालोद की ब्लाक प्रमुख के कर कमलों द्वारा विकास कार्य हों। क्योंकि अगर ऐसा हो गया तो विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। बस इसी सोच के तहत वे विकास कार्यों में रोडा बनकर लाखों ग्रामीणों को समस्याओं के जाल में फांस रहे हैं। जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अगर बीडीओ हटाये नही जाते हैं तो आगामी 18 दिसंबर को ब्लाक की तालाबंदी होगी। आज के धरने पर मुख्य रूप से बिशनपाल सिंह महेले, जगबीर सिंह प्रधान भसाना, डॉक्टर शादाब जमाल, अनुराग बावरा, आकाश शर्मा बडकता, गुलफाम जौला, बाल किशोर त्यागी, संयम पंवार व नियम पंवार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment