सूफियो ने हमेशा एकता और इंसानियत का पैग़ाम दिया,,,, शाह वकार चिश्ती
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिशान काजमी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरगाह हजरत उस्मान जहांगीर चिश्ती उर्फ शाह विलायत मंगलौर का सालाना,तीन दिवसीय उर्स परंपरागत तरीके से संपन्न हुआ जिसमे दूर दराज के अकीदतमंदौ ने शिरकत की।
दरगाह के मुतवल्ली एवम सज्जादा नशीन शाह वकार चिश्ती ने बताया कि उर्स तीन दिन तक मनाया गया,जिसमे हजरत उस्मान जहांगीर चिश्ती उर्फ हजरत शाह विलायत की जिंदगी, उनकी वाज ओ नसीहत,तालीम पर तफसील से रोशनी डाली गई,इस मौके पर कुरआन खानी, खत्म शरीफ़, दुआ,एवम लंगर का एहतमाम किया गया जिसमे काफी तादाद में लोगो ने शिरकत करते हुए,अकीदत के फूल पेश किए।
इस दौरान दरगाह के सज्जादानशीन शाह वक़ार चिश्ती ने हज़रत शाह विलायत की करामात पर प्रकाश डाला और कहा कि इस आस्ताने से एकता सौहार्द एवं मानवता का पैगाम जाता है।उन्होंने कहा कि सूफियों ने हमेशा एकता और इंसानियत का पैगाम दिया है। उर्स में देश की तरक्की एवं अम्न की दुआ की गई।
इस मौके पर सूफी मेहरबान सय्यद अकबर अली एड सलीम अंसारी कारी अदील फ़ारूक़ी हाफिज मंसूर नईम सरताज चौधरी इमरान ओवैस अतहर आबिद कारी मुज़ककीर राहत अली तस्लीम फ़ारूक़ी पप्पू पटवारी सुल्तान मास्टर सलीम मास्टर शकील मलिक हाफिज फरहान जमील अब्दुर्रहमान सुक्का अब्बासी डॉक्टर कामरेज सलमानी नसीम अंसारी शब्बू अहमद नवाज़ रिहान अज़ीम बाबर असद काशिफ हाशमी आदि सैकड़ों अक़ीदत मंदों ने शिरकत की।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment