*थाना सरधना पुलिस द्वारा वारन्टी गिरफ्तार*
अवगत कराना है कि सरधना पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त 1. कुलदीप पुत्र राजसिंह चौहान 2. नीरज पुत्र रूमाल सिंह निवासीगण मिलक माजरा थाना सरधना, मेरठ सम्बन्धित अभियोग सं0 एसटी 642/14 मु0अ0सं0 663/2013 धारा 395/412/120बी भादवि न्याया0 स्पेशल जज पोक्सो एक्ट में अभियुक्तगण को उनके मसकन से गिरफ्तार किया गया । वारन्टी अभियुक्त कुलदीप व नीरज उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार वारण्टी / अभियुक्तगणः-*
1. कुलदीप पुत्र राजसिंह चौहान निवासी ग्राम मिलक माजरा थाना सरधना जनपद मेरठ
2. नीरज पुत्र रूमाल सिंह निवासी ग्राम मिलक माजरा थाना सरधना जनपद मेरठ
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री लियाकत अली थाना सरधना मेरठ
2. का0 1043 इमरान थाना सरधना मेरठ
3. का0 255 सन्दीप कुमार थाना सरधना मेरठ
4. का0 1163 मोहित थाना सरधना मेरठ
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment