साइकिल पर पर्यावरण का संदेश देने निकले महेश का हुआ स्वागत
पानीपत (नसीम कुरैशी)। रुद्रा वेलफेयर सोसाइटी पानीपत द्वारा आज बुधवार के दिन रोटरियन महेश साइकिलिस्ट का हरियाणा प्रदेश के जनपद पानीपत में पहुंचने पर लाल बत्ती संविधान चौक पर फूल मालाओं से स्वागत कर उनका हौंसला बढ़ाया गया। मिली जानकारी के अनुसार महेश बीते दिनों से खुद अकेले ही साइकिल पर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के भ्रमण पर पर्यावरण संरक्षण के लिए निकले हुए हैं। जिसमे उनके पानीपत पहुंचने पर रुद्रा वेलफेयर सोसाइटी पानीपत के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। यहां पर रुद्रा टीम के महासचिव पंकज रुद्रा ओर प्रधान काजल शर्मा ने पानीपत आगमन पर उनका स्वागत किया और उनकी हौसला अफजाई की। इतनी ठंड के बावजूद भी वे अकेले साइकिल पर पर्यावरण संरक्षण का मैसेज देते हुए जा रहे हैं। जिसके फलस्वरूप उनको रुद्रा वेलफेयर सोसाइटी पानीपत के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया। जिसमें प्रातकाल के समय उनका स्वागत टीम के सदस्यों शशि मान, अमित शर्मा, अशीष मुआना और सुधांशु गुज्जर सहित अन्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिस पर महेश ने सभी का धन्यवाद किया।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment