समस्त ब्राह्मण समाज ने संजीव बालियान का किया विरोध
आज दिनांक *बालाजी चौ* क स्थित बैंक्वेट हॉल में *ब्राह्मण समाज* के *समस्त संगठनों की बैठक हुई जिसमें* में सर्वसम्मति से
*केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान*
के कथित बयान की वीडियो पंडित वाद मुर्दाबाद
और
*समाज को गाली का खुलकर विरोध किया*
सर्वसम्मति से
*विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का खुलकर विरोध किया जाना निश्चित हुआ*
और *सहारनपुर मंडल की सभी विधानसभा सीटों पर भी ब्राह्मण समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का विरोध किया जाना सुनिश्चित हुआ*
*बैठक में मुख्य रूप से पंडित प्रमोद शर्मा.पडित सुबोध शर्मा.पडित अमित शर्मा. पंडित ललित मोहन शर्मा.बृज बिहारी अत्री. मुकेश शर्मा. अनिल दत्त शर्मा. अमित वत्स. पंडित सुभाष गौतम पुनीत शर्मा. ध्यान चंद कुश. प्रहलाद शर्मा. पं ललित मोहन शर्मा. पं सतीश कौशिक पं विकास कौशिक राहुल शर्मा व अन्य सैकड़ों ब्राह्मण मौजूद रहे*
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment