ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, फूटा अट्टा के निकट रेलवे ट्रैक पर मिला शव
गांव मोहाना का निवासी था मृतक गुलाब सिंह, परिजनों में मचा कोहराम
गुलावठी/बुलन्दशहर (नितिन मोदी)। अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का शव मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन पर गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में फूटा-अट्टा स्टैंड के समीप रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के काफी प्रयास किए। जिसके बाद शव की पहचान मृतक के पुत्र अमित ने अपने पिता गुलाब सिंह पुत्र मनवीर सिंह, जाटव (उम्र- 50 वर्ष) निवासी गांव मोहाना थाना गुलावठी के रूप में की। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक मृतक गुलब सिंह अपने गांव मोहाना में ही परचून की दुकान करता था। मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। स्वजनों के मुताबिक घटना के दिन उसकी किसी से कोई कहासुनी भी नहीं हुई थी। थोड़ी देर पहले ही वह घर से आया था। मृतक के 2 पुत्र व 3 पुत्री हैं। अभी बड़ी बेटी की ही शादी हुई है। गुलावठी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment