मृतक के पीड़ित पिता का आरोप थानाध्यक्ष करता है अभद्र व्यवहा
नीरज गौतम
जनपद शामली में थाना भवन 23/3/ 2022 को
मिल गेट पर दो ट्रैक्टरों मे मिल के अंदर घुसने के चक्कर में लापरवाही से चला रहे ट्रैक्टरों के बीच में जितेंद्र पुत्र जयपाल सिंह गांव असदपुर जिडाना थाना कांधला जिला शामली व श्रीमती बेबी पत्नी सुरेंद्र गांव देवीपुरा थाना थाना भवन जिला शामली लापरवाही से चला रहे ट्रैक्टरों के बीच आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसका मुकदमा थाना भवन थाने में दर्ज किया गया था मीडिया के सामने मृतक के पिता जयपाल सिंह ने थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप थाने में जाकर यदि हम कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं। तो थानाध्यक्ष अभद्र व्यवहार करके हमें भगा देते हैं। हमें आज तक यह नहीं बताया गया की ट्रैक्टर चालक कौन थे किसका ट्रैक्टर था कहां से था आदि कोई भी जानकारी हमें आज तक प्राप्त नहीं हुई। मीडिया द्वारा जब यह जानकारी थानाअध्यक्ष से ली गई तो उन्होंने बताया ऐसे आरोप पुलिस पर लगते ही रहते हैं ऐसा कुछ नहीं है इनकी चार्जशीट पुलिस ने कोर्ट में दाखिल कर दी है। मृतक के भाई संजीव ने मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर ₹5000 की मांग कर मृत्यु प्रमाण पत्र दिया गया। यह गंभीर आरोप लगाए क्या वास्तव में संबंधित अधिकारी लापरवाह है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी पीड़ित पक्ष को परेशान किया जा रहा है। उन्हें आज तक इस तरह से जानकारी भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment