माइक्रो डोनेशन कैंप
नीरज गौतम
उत्तर प्रदेश जनपद शामली भारतीय जनता पार्टी माइक्रो डोनेशन के माध्यम से पार्टी हित के लिए छोटे-छोटे डोनेशन लेकर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ स्वच्छता अभियान, और पार्टी फंड में इस्तेमाल कर रही है, पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए आमजन कुछ देना चाहता था लेकिन उसके पास पार्टी तक दान देने का कोई साधन न होने के कारण वह पार्टी को दान नहीं पा रहे थे , भाजपा ने माइक्रोनेशन डोनेशन के माध्यम से इसे सुगम बना दिया यह दान व्यक्ति अपने मोबाइल से ही ₹5 से लेकर ₹1000 तक का दान पार्टी फंड बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान या स्वच्छता अभियान के लिए दे सकता है उक्त विचार माइक्रो डोनेशन कैंप का फीता काटते हुए कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि सभापति आवास समिति उत्तर प्रदेश सरकार श्रीचंद शर्मा एमएलसी शिक्षक कोटा द्वारा व्यक्त किए गए ।
आज आर्य समाज मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा माइक्रो डोनेशन कैंप लगाया गया जिसमें सर्वप्रथम ₹1000 का डोनेशन भाजपा नेता यशपाल पवार जी ने दिया, जिसे मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा ने अपने मोबाइल के द्वारा पार्टी फंड में भेजा तत्पश्चात उपस्थित नगर मंडल अधिक अधिकारियों को उन्होंने अपने मोबाइल के माध्यम से पार्टी फंड में माइक्रो डोनेशन करने की प्रक्रिया को समझाया ।
कैंप में कुल 92 व्यक्तियों द्वारा माइक्रो डोनेशन किया गया ।
आज इस कार्यक्रम में निवर्तमान चेयरमैन अरविन्द संगल, नगर अध्यक्ष भाजपा श्रीमती मीनू संगल, उपाध्यक्ष सतीश धीमान, महामंत्री योगेंद्र निर्वाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष ऋषि पाल सैनी , यशपाल पंवार वरिष्ठ भाजपा नेता, नगर मंत्री बृजमोहन शर्मा , नगर कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार बालियान , सेक्टर संयोजक अजय आर्य , राकेश कुमार , रविंद्र सैनी, अतुल शर्मा,अर्चित गोयल उपस्थित रहे
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment