मंसूरी समाज मे शिक्षा से महरुम बच्चों के दाखिले कराएंगे साबिर मंसूरी ...
डोर टू डोर शिक्षा के लिए करेंगे जागरूक ...
नई दिल्ली। किसी भी व्यक्ति की प्रथम पाठशाला उसका परिवार होता है, और मां को पहली गुरु कहा गया है। शिक्षा वो अस्त्र है, जिसकी सहायता से बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का सामना कर सकते है। वह शिक्षा ही होती है जिससे हमें सही-गलत का भेद पता चलता है।
मंसूरी समाज मे शिक्षा से वंचित बच्चों के मसीहा बनकर आए मंसूरी वेलफेयर फाउंडेशन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साबिर मंसूरी।
साबिर मंसूरी ने बताया कि 2022 - 2023 के स्कूली सत्र के दाखिले शुरू हो गए हैं। पानीपत में 17 गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा का जिम्मा लिया हैं। तथा अन्य बच्चें जिनकी शिक्षा किन्ही कारणों से छूट गई थी। उनमे भी उत्साह पैदा कर शिक्षा के लिए प्रेरित जागरूक किया हैं। और ग्रामीण व शहर क्षेत्र में एक सर्वे किया जाएगा। जो बच्चा किन्ही कारणों के चलते शिक्षा से दूर हो गया हैं। प्रयास किया जाएगा, कि वह फिर से शिक्षा प्राप्त कर सके। मंसूरी समाज के हर दरवाजे पर जाकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी नारे के साथ शिक्षा के प्रति जोश पैदा करने का काम करेगे।
" अब शिक्षा की जोत जलाएंगे , शिक्षा की रोशनी से हर घर को जगमग करगें..."
" एक भी बच्चा शिक्षा से छूट ना जाए , शिक्षा की रस्सी टूट ना जाए ..''
साबिर मंसूरी ने कहा कि जिस बच्चें की आर्थिक स्थिति की वजह से शिक्षा से महरूम हैं। अब उन बच्चों के चेहरों पर शिक्षा की मुस्कराहट होगी। जो बच्चें स्कूल जाते हैं उनके पास किताब , ड्रेस , या फीस के लिए परेशानी का सामना कर रहे हैं वह अब निश्चित हो जाए , मै उसके लिए प्रयास रथ रहूँगा।
मंसूरी समाज को व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से सूचना देते बताया कि 5 वर्ष से 15 वर्ष की आयु तक के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , दीनी तालीम प्रतियोगिता तथा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता दौड़ , कबड्डी , खो - खो , बैडमिंटन, रोप स्किपिंग आदि खेलो का जल्द ही आयोजन हरियाणा के पानीपत में किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरुस्कार 5100 रुपये , शिल्ड , द्वितीय पुरुस्कार 3100 रुपये, शिल्ड तथा तृतीय पुरुस्कार 1100 रुपये ,शिल्ड रखा गया हैं। जो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा उसको प्रमाण - पत्र वितरित किया जाएगा।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment