गोगवान गांव मे तालाब हुआ ओवरफ्लो गांव की गलियां गंदे पानी से लबालब
- पूर्व गन्ना मंत्री से की समस्या के समाधान की मांग
नीरज गौतम
जनपद शामली थानाभवन- गोगवान गांव की गलियों में नालियों से निकलने वाला पानी भरने से ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर। कई बार शिकायत के बावजूद भी ओवरफ्लो हुए तालाब की नहीं हुई खुदाई थानाभवन क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर की गलियों का है। गोगवान जलालपुर की गलियों में नालियों से निकलने वाला पानी इस तरह से भरा हुआ है कि लोगों को इसी गंदे पानी से होकर अपने घरों तक पहुंचना पड़ता है। अब हालात यह है कि यह गंदा पानी लोगों के घरों में घुसना शुरू हो गया है। अपने घरों तक पहुंचने के लिए लोगों को या तो इस गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है या जैसे तैसे जुगाड़ कर जान जोखिम में डालकर लोग अपने घरों तक पहुंचते हैं। खासकर महिलाओं को इस गंदे पानी से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तकरीब 6 माह से वह नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गंदे पानी में मच्छर पनपने से बीमारी फैल रही है। उन्होंने इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की, लेकिन गांव का एक तालाब सिल्ट से भर गया है। जिस कारण गांव की गलियों से निकलने वाले पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। हालांकि कोई भी ग्रामीण इस समस्या को लेकर कैमरे के सामने कुछ भी कहने से कतरा रहा है। वंही कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा से की है। गन्ना मंत्री ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है
पूर्व गन्ना मंत्री से शिकायत के बाद जांच टीम मौके पर पहुंची
गांव के तालाब की खुदाई करवाने को लेकर कुछ ग्रामीणों ने शिकायत पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा से की थी। सुरेश राणा ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था। जिसमें उन्होंने सीडीओ शामली शंभू नाथ तिवारी को जल्द समाधान करने के आदेश दिए थे। पूर्व गन्ना मंत्री के द्वारा मामले में हस्तक्षेप करते ही थानाभवन खंड विकास अधिकारी अजय कुमार एवं सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अमित कुमार राठी गांव में जांच करने पहुंचे और लोगों से समस्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ओवरफ्लो हुए तालाब का निरीक्षण किया और जल्द ही तालाब की खुदाई करवाने व समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment