पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन
सुमित शर्मा
जनपद शामली झिंझाना के एस० डी० एस० कॉन्वेंट स्कूल में आज वार्षिक – पुरस्कार वितरण समारोह एवं पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ
समारोह में मुख्य अतिथि सी० ओ० सिटी, शामली जितेन्द्र कुमार रहे| इस अवसर पर सत्र 2021 – 22 में शैक्षणिक एवं अन्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत करके उन्हें भविष्य में श्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित किया गया | शैक्षणिक रूप से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं में नर्सरी कक्षा में यश तोमर एवं समर प्रथम, आर्यन एवं, प्रत्युश द्वितीय एवं नवदीप तृतीय स्थान पर, कक्षा LKG में माज खान एवं आदित्य प्रथम, सिमरनप्रीत द्वितीय तथा अविक तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा UKG में अभिजीत सरोहा प्रथम, अंशुल द्वितीय तथा देव तोमर तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा प्रथम में अनिका सरोहा प्रथम, पंछी सरोहा द्वितीय तथा देव सरोहा तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा द्वितीय में सीरत कौर प्रथम, राधिका चौहान द्वितीय तथा दिव्य भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा तीन में ओजस पंवार प्रथम, वाणी द्वितीय तथा लक्ष्य तोमर तृतीय रहे, कक्षा चार में वरदान सरोहा प्रथम सूर्यांश अहलावत द्वितीय तथा सिमरप्रीत तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा पाँच में हिमांशी प्रथम, अवनी अवाना द्वितीय तथा अर्शप्रीत कौर तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा छ: में जिया शर्मा प्रथम, केशव गर्ग द्वितीय एवं वंश अहलावत तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा सात में गरिमा अहलावत प्रथम, तन्वी द्वितीय एवं संस्कार तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा आठ में काकुल कौशिक प्रथम, हरलीन कौर द्वितीय एवं शिवानी तोमर तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा नौ में कनक गर्ग प्रथम, शगुन द्वितीय एवं चेतन तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा ग्यारह में साइंस वर्ग में ख़ुशी शर्मा प्रथम, युक्ति सरोहा द्वितीय एवं कमलदीप कौर तृतीय स्थान पर रहे कक्षा ग्यारह बायो ग्रुप में गुरनाज कौर प्रथम, लक्ष्यकांत द्वितीय तथा आर्यन सैनी तृतीय स्थान पर रहे कक्षा ग्यारह कला वर्ग में सलोनी चौहान प्रथम, नैना मित्तल द्वितीय एवं विशाखा रावल तृतीय स्थान पर रहे | छात्र – छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए वर्ष भर में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएं – जैसे हिंदी सुलेख प्रतियोगिता, अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता, ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता, दीया मेकिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को सी० ओ० सिटी जितेन्द्र कुमार , विद्यालय प्रबंधक श्रीपाल आर्य एवं विद्यालय चेयरमैन लोकेश तोमर ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना करते हुए कहा कि प्रतियोगिता व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती है | और इससे व्यक्ति का व्यक्तिगत और चारित्रिक विकास भी होता है, जिससे एक श्रेष्ठ नागरिक का निर्माण होता है | इसके साथ – साथ पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्हें समाज का दर्पण एवं लोकतंत्र का मजबूत स्तम्भ बताया | अंत में उपस्थित सभी पत्रकारों एवं अतिथियों को समृति चिन्ह भेंट किए | इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतीश भटनागर ने सभी छात्र – छात्रों को शुभाशीष एवं पत्रकारिता दिवस की शुभकामना दी और उन्हें भविष्य में और अधिक परिश्रम करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करने की प्रेरणा दी | इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का भी सहयोग रहा
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment