जुलहिज्जा की 8 तारीक हैं
आज तमाम हाजी मिना में जमा हो रहें हैं यहां 5 वक्त की नमाज अदा करेंगे।
जोहर असर मगरिब इशा और फज्र नमाज़।
हज के कुल 5 दिन है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है इन दिनों में हज के तमाम अराकान अदा होते हैं।
तमाम हाजी कल जोहर के वक्त से पहले अराफात में जमा होंगे,
और यहां हज की नमाज अदा होगी, साथ में असर की नमाज भी अदा की जाएगी,
यहां मस्जिद नमिरा है जिसमे हज का खुतबा होगा और हज की नमाज अदा की जाएगी।
बाद मगरीब तमाम हाजी अराफात से मुजदल्फा के लिए निकलेंगे और #मगरिब_इशा नमाज मुजदल्फा में अदा करेंगे।
फज्र नमाज़ के बाद तमाम हाजी #10जुलहिज्जा #Eid के दिन #मुजदल्फा से शैतान की जगह बनाए गए 3pillars उस पर कंकरिया मारेंगे उसके बाद कुर्बानी होगी फिर सिर के बाल कटवाए जाएंगे और काबे 🕋 का टवाफ होगा #सफा_मरवा किया जाएगा और हज मुकम्मल हो गया
मिना में 2 दिन और रहकर कंकरिया मारी जाएंगी।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment