पत्रकार सरताज अहमद के जन्मदिन पर हुआ उनके कार्यालय का उदघाटन
मुख्य अतिथि नाजिम बाजी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ
मुज़फ्फरनगर।सोमवार को राष्ट्रीय किन्नर संघ युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पत्रकार सरताज अहमद के जन्मदिवस के अवसर पर उनके निजी कार्यालय का उदघाटन राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी एवम चरथावल नगर पंचयात की पूर्व चैयरमैन प्रत्याशी पप्पी किन्नर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।जानकारी के अनुसार नगर के रुड़की रोड स्थित करीम काम्प्लेक्स में सरताज अहमद का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर उनके कार्यालय का उदघाटन भी हुआ और सभी ने सरताज अहमद को उनके 25 वे जन्मदिन पर मुबारकबाद देते हुए दीर्धायु की कामना की। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मुशर्रफ सिद्दीकी,आदेश सैनी, अरशद मंसूरी,फरमान अब्बासी,डॉ रईश अल्वी, विजय राठी, डॉ मोहम्मद शाहनवाज,कोसर जँहा, मुस्कान इदरिशी, सपा नेता सुजाअत राणा, किसान नेता इंतजार अब्बासी, सूफी सलीम सलमानी,राष्ट्रीय किन्नर संघ युवा जिलाध्यक्ष जुल्फुक्कार मलिक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कमर जँहा, काजी इंतजार, काजी नबिया, इस्लाम मलिक, शमशाद मलिक, श्रीमती फरजाना, जुनैद गुज्जर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment