शौकत अंसारी ने डीएम से मिलकर बारिश में गिरे मकान को बनवाने की मांग की
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका क्षेत्र के लद्धावाला में भारी बारिश के कारण मकान की छत गिरने के मामले में वार्ड 48 के सभासद शौकत अंसारी ने डीएम से मिलकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की और उसका घर पक्का बनवाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 48 लद्धावाला में मोहम्मद मुनव्वर पुत्र शब्बीर अहमद का मकान भारी बारिश के कारण 30 जून को भरभरा कर गिर गया था। जिसमें कोई जान का नुकसान तो नहीं हुआ था परंतु गरीब के सर से आशियाना छिन गया था तभी से पीड़ित परिवार सड़क पर आ गया है। मकान गिरने की खबर सुनते ही वार्ड 48 के सभासद शौकत अंसारी तुरंत पहुंचे थे, जांच हेतु अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। इसी संबंध में सपा नेता शौकत अंसारी ने डीएम कोसौंपा ज्ञापन में बताया कि उक्त पीड़ित परिवार पात्र सूची में आता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीड़ित का मकान पास हुआ था लेकिन 6 महीने पहले 50000 की एक किश्त आई थी लेकिन फिर नही आई।
शौकत अंसारी ने डीएम से मांग की है की पीड़ित का मकान बनवाया जाए।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment