*सेकुलर पार्टीयां खौफ ज़दा हैं सत्ता से ! मौ० शफ़ी*
हापुड़ - आज दिनांक 2-7-2023 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की मेरठ - हापुड़ संयुक्त जिला कार्यकारिणी बैठक जुल्फुकार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के निवास स्थान असौड़ा जिला हापुड़ में प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई !
जिसमें उपस्थित मौ० शफी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/पर्यवेक्षक (उ०प्र०) ने अपने सम्बोधन में कहा कि एसडीपीआई केवल पार्टी नहीं , एक विचारधारा है ! जो भारत देश की जनता के हक, इंसाफ के लिए काम करने वाले लोगों की सोच, विचारधारा, से मिलाकर पार्टी बनाई गई!आज पूरे देश में कोई भी राजनीतिक पार्टी या राजनीतिक दल, चाहे वो सपा हो बसपा हो रालोद हो कांग्रेस हो अन्य कोई भी हो, मौजूदा केंद्रीय सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने को तैयार नहीं है! क्योंकि ये लोग पहले भी बीजेपी से गठबंधन कर चुके हैं! सपा बीजेपी गठबंधन, बसपा बीजेपी गठबंधन, रालोद बीजेपी गठबंधन, अन्य अगर किसी ने गठबंधन नहीं किया तो इलेक्शन के बाद बीजेपी ने खरीद लिया और अपने साथ मिला लिया!
देश की भोली भाली जनता ने सेकुलर के नाम पर, गंगा जमुनी संस्कृति के नाम पर,हिंदु मुस्लिम भाईचारे के नाम पर, रोटी कपड़ा और मकान के नाम, बहन बेटियों की सुरक्षा के नाम पर, शिक्षा स्वास्थ्य के नाम पर, वोट दिया! वोट देकर जिताया! मगर जीत के बाद जनता के साथ छल कपट करके या तो नोटों में बिक जाते हैं! या फिर अपनी आवाज दबा कर घरों में घुसे रहते हैं! देश की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है! इसलिए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने ये फैसला लिया है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी उतार कर (देश की जनता के साथ जो अन्य पार्टियों ने विश्वासघात किया है) हक व इंसाफ लड़ाई में शामिल होकर जनता के हुक़ूक़ जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा!
*मौ० कामिल प्रदेश अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी पार्टियां प्रत्याशी का फैसला खुद लेती है
! जबकि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का नजरिया अलग है! इसके लिए जिला कमेटियों को सक्षम होना है कि अपने अपने लोकसभा क्षेत्रों में लोकसभा प्रत्याशियों के नामो पर चर्चा करें ! क्योंकि उसकी साकारात्मक, नाकारात्मक के बारे में पार्टी व अपर लीडर्सिप नहीं जानती* ! बैठक का संचालन शुऐब हसन प्रदेश महासचिव ने किया! इस मौके पर उपस्थित सरवर अली प्रदेश महासचिव नूरहसन इमरान प्रदेश सचिव कमरूद्दीन कोषाध्यक्ष अ० बासित अली जिला अध्यक्ष मेरठ सहादत फ़ौजी जिला अध्यक्ष हापुड़ आजाद जिला महासचिव मेरठ अता मौ० जिला महासचिव हापुड़
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment