जीएसटी संयुक्त कमिश्नर ज्योति प्रसाद शुक्ल से की वार्ता
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल मुजफ्फर नगर के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कंसल के नेतृत्व में जीएसटी संयुक्त कमिश्नर ज्योति प्रसाद शुक्ल से वार्ता कर व्यापारियों का उत्पीड़न न किए जाने की बात कही, एक चीनी के ट्रक को 4 दिनों तक रोके जाने पर सख्त ऐतराज जताया। अशोक कंसल ने कहा कि 4 दिनों तक ट्रक रोकना किसी भी तरह उचित नहीं है, हम यह कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल ने कहा कि व्यापारियों ने आशा से कहीं ज्यादा जीएसटी सरकारी खजाने में भर दिया है, फिर भी व्यापारी को परेशान करना उचित नहीं है, ज़िला महामंत्री श्याम सिंह सैनी ने कहा कि गुड़ माफिया के कार्य करने से मण्डी में गुड़ की आमद घट गई है, व्यापारी वर्ग परेशान हैं गुड़ माफिया पर कार्यवाही करें।
दिनेश बंसल, सुलखन सिंह नामधारी, हिमांशू कौशिक ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
जीएसटी संयुक्त कमिश्नर ज्योति प्रसाद शुक्ल ने कहा कि विभाग व्यापारी वर्ग का भरपूर सम्मान करता है, ट्रक को छोड़ने में 4 दिन का समय आंशिक तौर पर नेट सिस्टम फेल होने के कारण हुआ हमारे भरपूर प्रयास जल्द मामले को निबटाने के रहे।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment