मुजफ्फरनगर जनपद की आधी जनता को 15 साल से नसीब नहीं सांसद
विकास से वंचित है पुरकाजी और मीरापुर विधानसभा क्षेत्र
मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर का आधा इलाका ऐसा है जिसको पिछले 15 वर्षों से कोई भी सांसद नसीब नहीं हुआ आप माने या ना माने परंतु यह सत्य है कि 2009 लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर की पुरकाजी एवं मीरापुर विधानसभा सीट का इलाका बिजनौर लोकसभा में शामिल कर लिया गया था बिजनौर सांसद चुनाव जीतने के बाद मुजफ्फरनगर के क्षेत्र में दर्शन नहीं देते और ना ही कोई विकास कार्य करते हैं जिससे लोग विकास से वंचित हैं बताया जाता है कि 2009 में परिसीमन के तहत मुजफ्फरनगर की पुरकाजी एवं मीरापुर विधानसभा सीट बिजनौर लोकसभा में शामिल कर दी गई थी और 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा लोक दल गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक संजय चौहान ने जीत दर्ज कराई थी 2014 में भाजपा के कुंवर भारतेंदु सिंह और
2019 में बसपा के मलूक नागर ने जीत दर्ज कराई लेकिन 2009 से अब तक बने तीनों सांसद मुजफ्फरनगर मे नजर नहीं आए जबकि 2009 के सांसद संजय चौहान कहने को तो मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर में ही निवास करते थे उसके बावजूद भी नगर के नियाजूपुरा मिमलाना रोड शहाबुद्दीनपुर रोड शहाबुद्दीन पुर गांव सरवट बाझेडी सहित पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में कहीं कभी दर्शन नहीं हुए और ना ही कोई विकास कार्य कराया 2014 में सांसद बने कुंवर भारतेंदु सिंह का तो कुछ अता पता ही नहीं रहा कि उनको कहां ढूंढे जबकि मेरठ के दूध व्यापारी बसपा के मलूक नागर 2019 में सांसद तो निर्वाचित हो गए
अपने धन के बल पर लेकिन उन्होंने भी बिजनौर या मुजफ्फरनगर की जनता की शुद्ध नहीं ली जिससे नाराज होकर बसपा सुप्रीमो ने साफ कर दिया अब देखना है कि 2024 लोकसभा चुनाव में जहां पूर्व सांसद संजय चौहान के पुत्र और मीरापुर विधायक चंदन चौहान एनडीए गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं तो वही इंडिया ब्लॉक से नूरपुर विधायक सत्येंद्र सैनी के पुत्र दीपक सैनी और बसपा से चौधरी विजेंद्र सिंह चुनावी मैदान में है क्या अबकी बार भी सांसद मिलेगा जैसा 15 साल से उनके साथ होता चला आ रहा है?
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment