*हसनपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र अधाना ने वांछित चल रहे 307 के आरोपियों को दबोचा*
*मामूली विवाद के बाद चाकू मारने वाले आरोपियों को हसनपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र अधाना ने भेजा जेल*
*सहारनपुर:-* एसएसपी *डॉ विपिन ताडा* के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी *अभिमन्यु मांगलिक* के कुशल मार्गदर्शन में थाना सदर बाज़ार प्रभारी *संतोष कुमार त्यागी* के नेतृत्व में हसनपुर चौकी प्रभारी *देवेंद्र अधाना* एवं उनकी पुलिस टीम ने जान से मारने के प्रयास के मामले में वांछित तीन शातिर अभियुक्तगण वाशु राणा, सन्नी चौहान, राजू उर्फ राजीव शर्मा को गिरफ्तार करके *आज* जेल भेज दिया है।
*पूरा मामला: दिनांक 25 मार्च 2024 को होली वाले दिन आईटीसी रोड* पर अंग्रेजी शराब के ठेके पर पहुंचे युवकों की सेल्समैन से बहस हो गई। तभी पड़ोस की बीयर की दुकान के सेल्समैन सन्नी चौहान का बीच-बचाव कराने को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से युवक पीयूष पर जानलेवा हमला कर दिया और सभी वहां से फरार हो गए। *बता दें कि इस मामले में आज* थाना सदर बाज़ार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसमें अभी *एक फरार आरोपी विशु की तलाश में पुलिस टीम लगी* हुई है।
*✍️ रिपोर्टर हाजी ताहिर आरिफ
*
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment