इसरार फरीदी के निवास पर मंत्री अनिल कुमार व बिजनौर प्रत्याशी चंदन चौहान को सिक्कों से तौला!
पुरकाजी:- कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व बिजनौर राष्ट्रीय लोकदल भाजपा लोक सभा प्रत्याशी चंदन चौहान का पुरकाजी में जोरदार स्वागत किया गया जहां उन्हें इसरार फरीदी अमन फरीदी एडवोकेट ने अपने निवास पर सिक्कों से कांटे पर चढ़कर तौला दोनों को अलग-अलग धनराशि भेंट की जैसे ही पुरकाजी में अनिल कुमार व राष्ट्रीय लोकदल भाजपा बिजनौर लोक सभा उम्मीदवार चंदन चौहान का रोड शो बशारत खान की अगवाई में इसरार फरीदी, अमन एडवोकेट के निवास पर पहुंचा तो उनका जोरदार स्वागत किया गया सबसे पहले अनिल कुमार व चंदन चौहान दोनों को कांटे पर बिठाकर तौला गया वह उसके बराबर उन्हें धनराशि का पैकेट दिया गया इस मौके पर अनिल कुमार ने कहा कि वह दिन रात अपने सभी क्षेत्र वासियों की सेवा करेंगे वह कोई कमी नहीं आने देंगे हमेशा की तरह उनके दरवाजे सभी के लिए खुले हैं इस मौके पर बिजनौर प्रत्याशी चंदन चौहान ने कहा कि वह बिजनौर का बेटा है और आपका बेटा बनकर हर समय सड़क से लेकर संसद तक आपकी आवाज उठाएगा आप अपने आशीर्वाद से मुझे भारी मतों से चुनाव जीताऐ मैं आपको हमेशा अपने सर आंखों पर रखकर सेवा करूंगा इस मौके पर डॉक्टर संदीप वर्मा ,इसरार फरीदी ,अमन फरीदी एडवोकेट छागा ठेकेदार ,विशाल फरीदी, विपिन गोयल शहजाद कससार, पप्पू धीमान, शहजाद कससार, आंशू फरीदी, अब्दुल्ला फरीदी ,बशारत खान, नौशाद फरीदी, आजाद फरीदी, आसिफ फरीदी, फैसल फरीदी, वसीम अक्षय खान, जमशेद खान, मुख्य लोग शामिल रहे!
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment