जैन मिलन नगर बड़ौत ने किया होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जैन मिलन नगर बड़ौत शाखा द्वारा होली मिलन समारोह शगुन फार्म हाउस में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मिलन गौरव नरेन्द्र जैन राजकमल और शाखा अध्यक्ष सुनील जैन द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया गया। समारोह में जैन मिलन परिवार बड़ौत के सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारीगण की गौरवमयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम मे 300 वीर, वीरांगना एवं बच्चों उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ घसीटूमल जैन और सुनील जैन कश्मीरी स्वीट्स द्वारा किया गया। जितेंद्र जैन द्वारा सभी को तंबोला गेम खिलाया गया। विजेताओं को वीरेंद्र जैन पिन्टी द्वारा होली उपहार देकर सम्मानित किया गया। संचालन वरदान जैन द्वारा किया गया।
मंत्री विनय जैन द्वारा गुलाल से तिलक लगाकर सभी को होली महापर्व की बधाई दी गयी। समारोह में शाखा सदस्यों द्वारा गीत, संगीत, नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गयी। राजेश जैन भारती और मनोज जैन द्वारा लाजवाब हास्य नाटिका प्रस्तुत की गयी। कपल डांस के द्वारा सभी ने होली को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम मे सुनील जैन, विनय जैन, नरेंद्र राजकमल, राजेश भारती, वरदान जैन, मनोज जैन पेट्रोल पंप वाले, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अदिश जैन, सुधीर जैन, राजेंद्र जैन, संजय जैन, अंचित जैन, सतीश जैन, अशोक जैन, दिनेश जैन, डॉक्टर राकेश जैन, मुकेश जैन, मनोज जैन, अनिल जैन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment