आई. ए. एस. आर. एस. वर्मा के दो जुड़वा बेटों सीरी और विनय वर्मा ने की अपनी M.B.B.S. की डिग्री पूरी
पानीपत, 30 मार्च (नंदपाल)। हरियाणा प्रदेश
के जाने-माने आई. ए. एस. आर.एस. वर्मा (सेवानिवृत) के दो जुड़वा बच्चों सीरी और विनय वर्मा ने आज भोपाल की पीपल्स यूनिवर्सिटी में अपनी एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई पूरी कर डिग्री हासिल की।
गौरतलब है कि प्रशासनिक सेवा में रहे उक्त आई. ए. एस. वर्मा अपने कार्यकाल में लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही जन सुविधाओं को उन तक पंहुचा कर जनता के दिलों में एक विशेष जगह बनाने में कामयाब रहे। उनके इसी सेवा भाव से प्रेरित होकर प्रेरित होकर उनके जुड़वा बच्चों सीरी और विनय वर्मा ने भी अपने जीवन में ऐसा रास्ता चुन्नी का संकल्प लिया की वह ऐसे रास्ते पर चलेंगे जिस पर चलकर हुए लोगों की सेवा कर सके
इसी सेवा भाव के चलते उक्त दोनों बच्चों ने अपने पिताजी वर्मा के मार्गदर्शन में भोपाल की अप्स यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में दाखिला लेकर अपनी डिग्री आज 30 मार्च 2024 को पुरी की। इस दौरान पीपल यूनिवर्सिटी भोपाल में जब सीरी और विनय वर्मा को लेफ्टिनेंट दलबीर सिंह एवं यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर द्वारा चिकित्सक तक स्नातक की एम.बी.बी.एस. की डिग्री से नवाजा गया तो उनके माता-पिता उनके माता-पिता दोनों को भी वहां बुलाया गया और उनको भी यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
होनहार सीरी और विनय वर्मा ने कहा कि वें अपने माता पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए जीवन में एक अच्छे डॉक्टर बनकर जन सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
आर एस वर्मा ने बताया कि उनके दोनों बच्चों का वर्ष 2018 में परवेस हुआ था और इंटर्नशिप पूर्ण हो चुका है और अब निट PG की तैयारी चल रही है।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment