पुरक़ाज़ी:-
मंत्री ने किया काऊ सेंचुरी का निरीक्षण!
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान गुरुवार को अपनी डॉक्टरों की टीम के साथ तुगलकपुर के जंगल में पहुंचे।जहां पर बनी काऊ सेंचुरी का निरीक्षण किया!
जिसमें कई गोवश बीमार पाये गये! जिसका केंद्रीय मंत्री ने तुरंत उपचार कराया! तथा एक शेड में बंद की गई मेल-फ़ीमेल पशुओं को अलग अलग शेड में बन्द कराया गया! केंद्रीय मंत्री ने प्रेस वार्ता करते हुए जनपद के सभी लोगों से अपील की है कि गेहूं कटाई का समय चल रहा है सभी किसान भाई और गो सेवक अपनी खेती मे से थोड़ा भूसा ग्राम प्रधान के नेतृत्व में इकट्ठा करके काऊ सेंचुरी को दान करें और तुगलपुर काऊ सेंचुरी पंहुचानें का कष्ट करें! ताकि आपके द्वारा भेजा गया गोवश को जीवनदान मिल सके! केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जो हमारे पास अच्छी गाय है उनके लिए अच्छी नसल के भ्रूण रखेंगे ताकि अच्छी नसल की पैदावार की जा सके! निरीक्षण मे गोवर्धन गो सेवा के अध्यक्ष कुश पूरी, डॉ शुभम आर्य, अर्जुन सिंह, अमरीश मिश्रा, चरण सिंह, चन्दन, तथा जिला पंचायत सदस्य रजत चौधरी आदि मौजूद रहे।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment