फुकाजी कस्बे व क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े हरसोलास के साथ मनाया गया
देश वह दुनिया में अमन चैन के लिए की गई दुआएं पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद नगर पंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था रही सराहनीय मिली जानकारी के अनुसार कस्बे व क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कस्बे की ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज सुबह 7:30 बजे शहर काली सैयद मुफ्ती तनमीक अहमद द्वारा अदा कराई गई नमाज के बाद शहर काजी ने देश व दुनिया में अमन चैन की दुआ कराई कस्बे की शाही मस्जिद मोहल्ला शेखजादगान मैं ईद उल फितर की नमाज हाफिज अजीज अंसारी द्वारा सुबह 7:00 अदा कराई गई वही बाजार में स्थित मरकज वाली जामा मस्जिद में 8:00 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की गई ईद की नमाज के बाद हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सर्व समाज के लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर ईद की हार्दिक मुबारकबाद दी ईदगाह पर ईद की नमाज अदा करने वालों में मुख्य रूप से नगर पंचायत के चेयरपर्सन जहीर फारूकी एडवोकेट पूर्व चेयरमैन हाजी कमरुज्जमा उर्फ मियां नसीम मिया चुन्नू मास्टर अख्तर अली अंसारी इरशाद फरीदी इनाम फरीदी तनवीर आलम सभासद मोहम्मद इस्तकार उर्फ लाला सभासद मोहम्मद सुलेमान सोनू सभासद नदीमअहमद कामिल प्रधान सलमान प्रधान आदिल फरीदी हाफिज मोहसिन सद्दू गौर महताब आलम मसरूर अहमद फुरकान मलिक नवाजिश आलम आसिफ तकी आदि शामिल रहे
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment