*✅साधारणसिर में गठबंधन प्रत्याशी की चुनावी सभा*
*✅क्षत्रिय समाज के लोगों ने किया इमरान मसूद का स्वागत*
*✅ फैजाबाद/ मिर्जापुर*
*गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद की साधारण सिर में आयोजित चुनावी सभा में कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद राणा ने तथा संचालन सपा नेता जितेंद्र राणा ने किया*
*इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने कहा कि भाजपा झूठे वादे करती है।
इस सरकार के शासनकाल में बेरोजगारी तथा महंगाई चरम सीमा पर है। देश का किसान व गरीब जनता परेशान है। इस अवसर पर मुख्य रूप से *पूर्व मंत्री सरफराज खान, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, ताहिर पहलवान जिला पंचायत सदस्य, हरियाणा के पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान, हाजी इनायत, प्रधान नौशाद खान, शमशाद ,कारी असलम ,साजिद ठेकेदार कलीम चौधरी शोभन चौधरी पप्पू चौधरी, लोकेश राणा, इस्लाम प्रधान, सलीम प्रधान, शिवम, इसरार प्रधान, मास्टर हुकम सिंह, विनय राणा, समयदीन, कंवरपाल पनियाली, मेवाराम प्रधान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप राणा, सपा जिलाध्यक्ष राव केसर सलीम, राजपाल सिंह, राजकुमार खेवरिया, रविंद्र राणा, युवा नेता नीरज राणा, रामवीर राणा, मोनू लंबरदार, प्रदीप राणा, सेठी राणा, रविंद्र राणा, प्रविंद्र राणा, भानु राणा, सुरेश प्रधान, सुनील राणा, विक्रम राणा, जंग बहादुर, नरेश राणा, शिव कुमार शर्मा, धीरज शर्मा, प्रवीण राणा, राजकुमार राणा, सतीश राणा, सुरेश प्रधान बसेड़ा, निखिल त्यागी, अंश त्यागी, विनोद त्यागी, पिंकी राणा खजूर वाला, कुलदीप राणा, दुष्यंत राणा आदि मौजूद रहे*
*हाजी ताहिर /आरिफ खटाणा*
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment