दिव्यांग जनों का सहारा बन रहे है राजवीर सिंह मोहन प्रजापति!
जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी में अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट व जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से पुरकाजी लक्सर रोड पर ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में दिव्यांग जनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरित की गई कार्यक्रम का शुभारंभ अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति व नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूकी ने फीता काटकर किया इस दौरान दर्जनों विकलांग जनों को राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति व चैयरमैन जहीर फारूकी ने बैटरी चलित रिक्शा वितरित की इस दौरान मोहन प्रजापति ने कहा है कि अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉo राजवीर प्रजापति द्वारा कई वर्षों से गरीब असहाय व विकलांग दिव्यांग जनों के लिये परोपकारी कार्य निशुल्क किये जा रहे ओर जहीर फारूकी चेयरमैन ने बताया की जनपद में बड़े समाज सेवी के रूप में उभर कर आये है वह दिव्यांग जनों का सहारा बन रहे है जिनका उद्दश्य सिर्फ गरीबो असहाय लोगो की मदद करना है वही ऐसे कार्य करने से मन की शांति मिलती है वही ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर राजवीर सिंह प्रजापति ने बताया है कि आज दर्जनों दिव्यांग जनों को बैटरी चलित रिक्शा वितरित की गई है जिसकी कीमत 70 हजार के लगभग है वही हमारी संस्था द्वारा गरीब असहाय लोगो की निशुल्क मदद जारी रहेगी और यह मदद आय दिन बढ़ती जा रही है मौजूद रहे भूषण त्यागी नोबहार अनुराग पुंडीर यशपाल पुंडीर मोहसिन सुलेमान मेंबर नडीम आदि लोग शामिल रहे!
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment