*ब्रेकिग न्यूज़*
*_👉 मिर्ज़ापुर पोल में चोरों के हौसले बुलंद घर में रखा कीमती सामान पर किया हाथ साफ।_*
*_👉 पीड़ित ने मिर्ज़ापुर पोल थाने में दर्ज कराई रिपोर्टर।_*
*_सहारनपुर, मिर्ज़ापुर_*
_जनपद सहारनपुर के थाना मिर्जापुर पोल में चोरों ने मुमताज पुत्र यामीन के घर में रखा कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। बीते दिन पीड़ित अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के भुड्डी थाना पटेल नगर जिला देहरादून में किसी काम से गया हुआ था। घर पर कोई ना होने के कारण चोरों ने इसका फायदा उठा कर बहार के रास्ते से घर में घुसकर कीमती सामान उठा ले गए। जिससे पीड़ित ने मिर्ज़ापुर पोल थाने देकर कार्रवाई करने की मांग की।_
*रिपोर्टर:-आरिफ खटाणा*
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment