*सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टीम ने किया सरकारी खनन पट्टे का निरीक्षण*
*बेहट (सहारनपुर)* सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित केन्द्रीय अधिकार प्राप्त समिति के सदस्यों ने जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट इलाके के गांव बरथा कोरसी में मैसर्स स्टार माईन्स के पक्ष में स्वीकृत खनन पटटा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टीम में चन्द्र प्रकाश गोयल, डा० जे०आर० भटट् व श्रीमती भानूमती शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व व प्रभारी खनन रजनीश कुमार मिश्र, एसपी देहात सागर जैन, ज्येष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार, खान अधिकारी सुभाष सिंह, डीएफओ शुभम सिंह, एसडीएम बेहट दीपक कुमार, उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी योगेन्द्र सिंह, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता सुभाष चन्द्रा, पटटाधारक दीपक चौधरी, सहारनपुर स्टोन क्रेशर यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप राणा मौजूद रहे। इस दौरान टीम के समक्ष ग्रामीणों ने भी नियमित रूप से पट्टा चलवाए जाने की मांग की ताकि स्थानीय लोगो को रोजगार मिल सके। लोगो का कहना था कि क्षेत्र में एकमात्र रोजगार का साधन खनन ही है इसलिए खनन पट्टा प्रभावित होने से उनके रोजगार, मजदूरी पर असर पड़ता है।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment