पुरकाजी:-
पुरक़ाज़ी में हुआ आयुष्मान स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित!
ब्लॉक संसाधन केंद्र पुरकाजी पर आयुष्मान स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक समनव्यक मेहताब आलम अंसारी के निर्देशन में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर मेघा ने बताया कि स्कूलों में आयरन, एलबेंडाजोल आदि टेबलेट बच्चों को दी जा रही है जिनका बच्चों के स्वास्थ्य पर अच्छा असर हो रहा है सरकार चाहती है की स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे स्वास्थ्य रहें । इसके अलावा बैठक में डिबिटी, बच्चों के नामांकन,स्कूल चलो अभियान पर भी चर्चा हुई।इस अवसर पर ए आर पी रूप सिंह,अनुराधा सोबती,अनुराधा वर्मा, अमित तोमर अध्यक्ष,रूपक राणा, निर्वेश कुमार अध्यक्ष,बिजेंद्र सिंह, नरेंद्र गोस्वामी,कोशल्या शर्मा,अनिता , ओमकारी, इति जिंदल, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार,अमित रुहेला,मैराज खालिद रिजवी, शाकिर अली,अमित कुमार शर्मा,खुशनूद,चरण सिंह, करण सिंह,अमित कुमार , पंकज, संजीव कुमार,नीलोफर,मुकेश कुमार,विपिन, योगेश गुप्ता,नितिन कुमार,ए आर पी रूप सिंह,डाक्टर मेघा,अनुराधा वर्मा आदि उपस्थित रहे।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment