पुरकाजी के प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला कानून गोयान में लाई गई मां बाला सुंदरी से माता की ज्योत।
चैत्र नवरात्रि हिंदू नव वर्ष पर प्राचीन शिव मंदिर पुरकाजी मोहल्ला कानून गोयान हिंदू मे लाई गई माता की अखंड ज्योत मानना है की प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में मां संतोषी मां दुर्गा की प्राचीन प्रतिमा है
जिसकी बड़ी मान्यता है यहां पर दूर दराज से माताएं बहने नवरात्रि में ज्योत लेकर घर-घर जोत जलाते हैं और माता की पूजा अर्चना कर माता का गुणगान करते हैं माता के मंदिर में नवरात्रों के दौरान जो भी भक्त सच्चे मन शरदा भाव से आता है उसकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होती है माता के प्रिय भक्त ब्रजकिशोर गुप्ता (बिट्टू) न सभी भक्तों के साथ बड़े ही श्रद्धा भाव से जय घोष के साथ ज्योत लाकर मंदिर में स्थापित की और नगर में सभी माता बहनों को घर-घर जोत देकर माता के जयकारे लगाए इस शुभ कार्य में माता के प्रिय भक्त बृज किशोर गुप्ता (बिट्टू) सोनू मित्तल, दीपू गुप्ता, हिमांशु कौशिक, दीपक राठी, राहुल गुप्ता, रक्षक मित्तल, आशु गर्ग ,पंडित भानु शर्मा, अमित गर्ग ,सोनू वर्मा, अर्जुन गुप्ता, मनीष गुप्ता, चंद्रभूषण गर्ग, धीरज गर्ग ,मोनू धीमान, पप्पू धीमान, सभी ने उपवास रखकर धर्म लाभ उठाया!
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment