पुरक़ाज़ी:-
श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली क्लश यात्रा!
क़स्बे में श्री मद् भागवत सप्ताह ज्ञान यग कथा का आयोजन किया जा रहा है।आयोजकों की ओर से क्लश यात्रा निकाली गई। जिसमें क़स्बा व देहात से आये सैकड़ों महिला पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए।पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल ने धार्मिक अनुष्ठान में उपस्थिति दर्ज कराई।
कस्बे के मेन बाज़ार में स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर में श्री मद् भागवत सप्ताह ज्ञान यग कथा का आयोजन किया जा रहा है। ग्यारह से सत्रह मई तक सात दिन चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में कथा व्यास साध्वी प्रिया किशोरी वृंदावन के श्रीमुख से श्री मद् भागवत कथा की अमृत वर्षा होगी। रोज़ाना रात्रि साढ़े सात से साढ़े दस बजे तक कथा हुआ करेगी। 18 मई शनिवार को मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कथा के प्रांरभ में सत्य विहार कालोनी के बालाजी धाम मंदिर परिसर से मेन बाज़ार को होती हुई क्लश यात्रा निकाली गई। जिसमें क़स्बा व देहात से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल भी यात्रा में शामिल हुए। उटवाल ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी है तथा आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है।कार्यक्रम के आयोजक अनुज पंडित, नवीन गोयल जी, मणिकांत गोयल, सुशील वर्मा, आंनद धीमान, बाल कृष्ण सिंघल, निर्दोष जैन, आकाश गोयल आदि मौजूद रहे।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment