पुरक़ाज़ी:-
तुगलकपुर स्कूल स्थलीय निरीक्षण में पाया गया अव्वल!
खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गोंड द्वारा पी एम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर का किया स्थलीय निरीक्षण इस दौरान प्रधानाध्यपक मैराज खालिद रिजवी से शैक्षिक गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि दिसंबर 2024 तक विद्यालय को निपुण बनाना है ताकि पूर्व सत्र की तरह इस बार भी विद्यालय निपुण बना रहे।कक्षा कक्षों का अवलोकन करते हुए उन्होंने दिशा निर्देश दिए कि ग्रीष्म कालीन अवकाश 20मई से शुरू हो जायेगा इसलिए सभी अध्यापक अपनी अपनी कक्षा के बच्चों को गृह कार्य अवश्य दे जो बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ऑन लाइन उपलब्ध कराया गया है ,निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गोंड शैक्षिक और भौतिक गतिविधियों से संतुष्ट नजर आए और इसके बाद प्राथमिक विद्यालय तुगलकपुर नंबर 2का निरीक्षण करते हुए नामांकित छात्र संख्या कम होने पर इंचार्ज अध्यापक पंकज कुमार को गांव में अभिभावक संपर्क कर नामांकन बढ़ाने को निर्देशित किया।इस अवसर पर अध्यापकगण रश्मि ,कुलदीप कुमार,दुष्यंत कुमार शर्मा,रूबी, दीपशीखा रानी,सुभाषचंद,सपना,बाबर, पंकज कुमार, मोनिका,रेणु,अल्पना आदि उपस्थित रहे।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment