श्री गुप्ता चाट भंडार शॉप का हुआ उद्घाटन!
क़स्बा पुरक़ाज़ी के व्यापारी प्रियंक कुमार ने गुप्ता चाट भंडार के नाम से उतराखण्ड के उलहेड़ा चैकपोस्ट पर शॉप खोली है! जिनकी पहली ब्रांच पुरक़ाज़ी में स्थित है! सर्वप्रथम शॉप पर हवन क्रिया कराया गया! तथा पुरक़ाज़ी इस्पेक्टर धर्मेंद्र सिद्धू द्वारा फ़ीता काटकर शॉप का उद्घघाटन किया! तथा बुलाये गये मेहमान और पत्रकारों को अच्छा नस्ता कराया और जाते समय समय सभी को मिठाई दी गई! प्रियंक कुमार ने पुरक़ाज़ी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिद्धू को खाटू श्याम जी की मूर्ति व पटका पहनाकर सम्मान किया! व्यापारी प्रियंक कुमार का कहना है कि हम अपनी शॉप पर कस्टमर के लिए एसी, कूलर, साफ़ सफ़ाई, अच्छी क्वालिटी के मसाले से बनी चाट, टिक्की, पानी पताशे, आदि सभी सुविधाएँ देगें! सभी लोग एक बार सेवा का मौक़ा ज़रूर दे! उद्घाटन में पुरक़ाज़ी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिद्धू, बॉबी यादव, हरिराम सक्सेना,महताब आलम, मसरूर अहमद, अज़ीज़ अहमद, ज़िशॉन मलिक, मयंक गोयल, प्रियंक गोयल, आदि लोग शामिल रहे!
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment