योगी सरकार मे बदमाशों के हुए होंसले हुए बुलन्द..
मिर्ज़ापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को मिली जान से मारने की धमकी...
*मिर्ज़ापुर-सहारनपुर*
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की जीरो टोरलेंस सरकार के राज मे जहाँ यूपी मे गुंडे बदमाश क़ानून के डर से थर थर कांप रहे है! जिसके चलते जनपद सहारनपुर के मिर्ज़ापुर क्षेत्र मे ताज़ा मामला प्रकाश मे आया है! जिसमे ग्राम मिर्ज़ापुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हुसैन अली शुक्रवार की बीती रात्रि करीब 8 बजे अपने आम के बाग मे पानी देने का कार्य करा रहे थे! उनके पास कुछ बदमाश आये ओर आकर उन्हें धमकी देने लगे और कहने लगे कि तुमने अगर इकबाल उर्फ बाला के गैंग पर चल रहे मुकदमे वापस न लिए और अब आगे से शासन और प्रशासन के साथ मिलकर शासन और प्रशासन की मदद की तो तुम्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा! उक्त बदमाशों ने जाते समय कहा कि हम इकबाल उर्फ बाला गेंग के सदस्य है! जिसके चलते पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए शासन व प्रशासन से अपनी व अपने परिवार की जान गुहार लगाई है!
थाना मिर्ज़ापुर प्रभारी कार्यवाहक मनोज कुमार ने कहा कि उक्त मामले मे पीड़ित द्वारा तहरीर के आधार पर मामले की जाँच कर कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी!
*रिपोर्ट: आरिफ खटाणा*
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment