एस पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बुढाना में प्रशस्ति पत्र देकर छात्रों को किया गया सम्मानित ॥
डी पी सिंह बैंसला
संवाददाता ॥
एस पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बुढाना में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसमें एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें को ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर नितेश जैन , यू पी पुलिस में सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सोलंकी, सब इंस्पेक्टर राहुल शर्मा , वह स्कूल के प्रबंधक अनिल दत्त शर्मा व प्रधानाचार्य सीमा दत्त शर्मा के साथ स्कूल के स्टाफ रितु शर्मा , ललिता शर्मा कुमारी , नेहा , अंजलि सैनी प्रतीक्षा ,मीनू शर्मा ,करुणा शर्मा शिवानी लवी भावना ,प्रिंति बंसल प्राची शर्मा नितिन रमन आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन पीयूष गौतम द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में बोलते हुए स्कूल के प्रबंधकअनिल दत्त शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को बताया कि हमें उच्च शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए सीमा दत्त शर्मा ने कहा कि हमारे समस्त बच्चों के भविष्य के लिए उच्च शिक्षा आवश्यक है ।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment