पुरकाजी :-
सेवानिवृत्त होने पर एसआई को दी गई भावपूर्ण विदाई!
आज थाना पुरकाज़ी मे एस आई देवदत्त शर्मा का कार्यकाल पूर्ण होने पर थाना परिसर मे विदाई समारोह आयोजित किया गया! देवदत्त शर्मा दिनांक 21.11.1982 को उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा मे आरक्षी पद पर भर्ती होकर जनपद मेरठ से सेवा आरम्भ की तथा जनपद बुलन्दशहर जनपद गाजियाबाद मे हेड कास्टेबिल व उपनिरीक्षक की सेवा करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी से अपनी सेवा के 41 वर्ष 6 माह 10 दिवस के एक लम्बे कार्यकाल के उपरान्त आज दिनांक 31.5.2024 को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए! देवदत्त शर्मा नें जाते जाते कहा की इस लम्बे कार्यकाल मे बहुत से साथी मेरे साथ रहे है । अगर जाने अनजाने व भूलवश मेरे कर्मवचन ,वाणी या व्यवहार से यदि किसी मित्र/ साथी को कोई आघात हुआ तो उसके लिये मै आपसे क्षमा चाहता हूँ । आप सभी साथियो का सेवा के दौरान काफी सहयोग मिला । जिसका मै जीवन भर आभारी रहूँगा तथा आप लोगो की सेवा मे तत्पर रहूँगा ।विदाई समारोह मे थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिद्धू, इंतज़ार अहमद, मनोज कोशिक, सुनील शर्मा, नीलम, पूनम, रवि ,विकास, साजिद ख़ान अज़ीज़ अहमद आदि लोग मौजूद रहे!
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment