जानलेवा हमले में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल!
पुरकाजी क्षेत्र मे पिछले दिनों गांव गोधना में हुई मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पिछले दिनों कय्यूम पुत्र अकरम निवासी गोधना नें पुलिस को तहरीर दी थी कि 24 मई सुबह 6 बजे मेरा भाई खालिद अपने खेत पर कार्य करने के लिए गया था! खेत पर पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही युवको नें खालिद को धारदार हथियारों से हमला बोल दिया था! जिसमे खालिद बुरी तरह जख़्मी हो गया था! सुचना पर परिवार वाले घटना स्थल पर पहुचे तो खालिद को जख़्मी हालत में देख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाज़ी लें गए थे! डॉक्टरो नें हालत बहुत गंभीऱ बताई थी! इसलिए डॉक्टरों नें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था!पुलिस नें मामले की जांच कर सोनू,सोनिब,सलमान,शमीम,साहिब, साजिद,इशारत अभियुक्तों के खिलाफ 147,148,149,307,324,506 धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया था! जिसके चलते आज कम्हैडा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह भाटी और कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल गौरव कुमार अपनी टीम के साथ आरोपी सोनिब पुत्र फैय्याज साकिब पुत्र इस्लाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment