पुरकाजी:-
नवीन सब्जी मंडी का हुआ उद्घाटन!
क़स्बा पुरकाज़ी की सब्जी मंडी पुराने समय से खादर रॉड के सराय मे स्थित थी! जिसको अब पास के गांव भूराहेड़ी मे स्थित कर दिया है! जिसका उद्धघाटन नगर पंचयात अध्यक्ष ज़हीर फारुकी ने किया! बताते चले की भूराहेड़ी गांव मे अंजार,असरार, काशिफ तीनो भाइयो की खेत की ज़मीन थी जिसको अब नया रूप देकर नवीन सब्जी मंडी मे सभी सुसज्जित सुविधाओ के साथ बनाया गया है! ज़हीर फारूकी ने कहा की नवीन सब्जी मंडी मे नगर पंचयात की तरफ से सुविधाए भी दी जायगी! सभी आढ़तियों का कहना की पुरानी मंडी मे जगह कम होने की वजह से आने वाले सभी व्यापारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था! अब नवीन सब्जी मंडी मे वो सभी सुविधाए मौजूद है जिससे किसी भी व्यापारियों को कठिनाई नहीं होंगी! उद्घाटन में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष ज़हीर फारूकी, मोनू प्रधान, अंजार काज़मी, असरार काज़मी, काशिफ काज़मी, शहर काज़ी मुफ़्ती तनमीक अहमद, शकील खान, अकील खान,जाबिर आढ़ती, इमरान पठान, मतीन अहमद, फैज़ान उस्मानी, प्रवीण कुमार, तहसीन खान, नसीम आढ़ती, आदि लोग मौजूद रहे!
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment