*अवैध खनन परिवहन पर रोक लगाने को लेकर एसडीएम से मिले ट्रक मालिक*
*बेहट सहारनपुर*
बेहट क्षेत्र अक्सर अवैध खनन को लेकर चर्चाओ मे रहता है इन दिनों अवैध खनन परिवहन खूब सुर्खिया बटोर रहा है।
रविवार कि देर शाम दर्जनों ट्रक मालिक एसडीएम मानवेन्द्र सिँह के आवास पर पहुंचे और उनसे अवैध खनन परिवहन पर रोक लगाने कि मांग कि। ट्रांसपोर्टरो का आरोप है कि खनन चैक पोस्ट पर सुविधा शुल्क लेकर अवैध खनन और ओवरलोड से भरी गाड़िया निकलवायी जाती है जिसकी वजह से उन्हें नुकसान हो रहा है। ट्रांपोर्टरो का कहना है कि वह अंडर लोड और खनिज के सभी प्रपत्र सहित खनन परिवहन करते है और कुछ लोग बिना खनिज प्रपत्रों ओवरलोड गाड़ियों से खनन परिवहन कर रहे है जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए।
इस दौरान रोहित त्यागी,शहजाद चौधरी, ,अब्दुल समी,जब्बार चेयरमैन,विनय प्रधान, शादाब, मयंक त्यागी,वसीम,साजिद अली,नितिन त्यागी,सुनील मिस्त्री, फैज़ आलम,अहकाम,मोहतसिंन राणा,ताबिश,सरफराज़ मरगुब मोहित त्यागी सोनू मास्टर संदीप, इंतेज़ार, बशीर आदी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट आरिफ खटाणा*
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment